हादसे के शिकार स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुआवजा की मांग को लेकर किया घंटों सड़क जाम
दुमका, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दुमका-पाकुड़ मुख्य पथा पर पाकुड़ जिला से सटे जिले के सीमावर्ती थाना गोपीकांदर क्षेत्र में शुक्रवार को जियापानी डाउन के समीप पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत के बाद मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर छात्रों और परिजनों ने रविवार को दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। छात्रों और परिजनों ने सुबह करीब नौ बजे से जाम किया। जो करीब शाम सात बजे तक जाम रही।
छात्रों ने आठ घंटे की लंबी जाम में प्रशासन के अलावे आम लोगों को भी काफी समस्या हुई। छात्रों के इस जाम में करीब दोनों तरफ 10 किलोमीटर तक जाम लगी रही। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत छात्र अमड़ापाड़ा प्लस टू हाई स्कूल छात्र थे। छात्रों की मांग में मृत के आश्रितों को 25 लाख मुआवजा, उनके नाम से प्रत्येक वर्ष मैराथन दौड़, प्रत्येक मृत के आश्रितों को सरकारी नौकरी, प्रत्येक को आवास सहित अन्य मांग रखी गईं। जाम की सूचना मिलने पर एसडीपीओ, सदर नूर मुस्तफा, पाकुड़ डीएसपी बीएन प्रसाद, काठीकुंड इंस्पेक्टर सुशील कुमार सहित अमड़ापाड़ा थाना पुलिस एवं गोपीकांदर थाना पुलिस के एएसआई राजन सिंह, भरत भूषन सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे।
जाम को देखते हुए भारी संख्या में महिला पुलिस बल को भी तैनात कराया गया। अंततः गोपीकांदर बीडीओ सह सीओ अनन्त कुमार झा पहुंच छात्रों के लिखित आवेदन पर आश्वस्त करने के बाद भी जाम नहीं हटाया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।