शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, लोगों ने किया विरोध
दुमका, 4 नवंबर (हि.स.)। प्रशासन ने शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशिक्षु आईएस के नेतृत्व में बस स्टैड रोड में अभियान चलाया गया। जेसीबी के जरिए जिला प्रशासन ने सड़क के दोनों किनारे बने अवैध दुकानों हटाया और दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। इस दौरान प्रशासन ने कई दुकानदारों को जुर्माना भी लगाया। हालांकि कार्रवाई के दौरान लोगों ने अपनी जगह तोड़े जाने का विरोध भी किया।
दुकानदारों और प्रशासन में हल्की नोंक-झोंक भी हुई। प्रशासन की मानें तो लगातार जाम से निजात दिलाने और शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। टीम में परिवहन विभाग, नगर पर्षद, सीओ सदर और नगर थाना पुलिस बल मौजूद रही।
इस अवसर पर सीओ अमर कुमार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

