भवन नियमितीकरण योजना को लेकर मंत्री से मिला चेंबर

WhatsApp Channel Join Now
भवन नियमितीकरण योजना को लेकर मंत्री से मिला चेंबर


रांची, 31 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्‍द प्रभावी बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्वध गठित स्पेशल कमिटी के अध्यक्ष और निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री ने किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से आग्रह किया कि भवन नियमितीकरण योजना को जल्द अंतिम रूप देकर लागू किया जाए। ताकि राज्यभर के लोगों को राहत मिल सके।

मौके पर मंत्री ने अवगत कराया कि योजना पर कार्य प्रगति पर है और आगामी दो माह के भीतर ड्राफ्ट कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि ड्राफ्ट कॉपी साझा की जाय। ताकि जरूरी सुझाव या संशोधन समय रहते शामिल किए जा सके।

मास्टर प्लान में संशोधन के संदर्भ में मंत्री ने बताया कि आवश्यकतानुसार उचित परिवर्तन किये जाएंगे। हालांकि संपूर्ण बदलाव संभव नहीं है। चेंबर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पोद्दार ने कहा कि झारखंड में बिल्डिंग रेगुलराइजेशन बिल समय की मांग है और इसका शीघ्र क्रियान्वयन राज्यहित में होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के 24 जिलों के व्यापारियों, शिक्षा और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सदस्यों की सहभागिता के साथ एक वृहद् बैठक आयोजित करने का भी आग्रह किया। इसपर मंत्री ने ड्राफ्ट प्रारूप तैयार होने के बाद बैठक के लिए आश्वस्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story