व्यापारियों की समस्या दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है चेंबर : मंजीत

WhatsApp Channel Join Now
व्यापारियों की समस्या दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है चेंबर : मंजीत


व्यापारियों की समस्या दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है चेंबर : मंजीत


रामगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ चेंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने व्यापारियों के मुद्दों को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्या दूर करने के लिए चेंबर लगातार प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी, विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे‌। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अलग अलग क्षेत्रों में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों को सक्रिय रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मंजीत सहानी ने ज़िले के सभी व्यापारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहे। वहीं पूर्व अध्यक्षों ने वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताया कि वर्तमान कार्यकाल व्यापारियों के लिए हित में बेहतर साबित होगा।

इस मौके पर उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव मनोज चतुर्वेदी, सह सचिव इंद्रपाल सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, कार्यकारिणी सदस्य सीपी संतन, विनय कुमार सिंह, अरुण बगड़िया, उमेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अभिजीत कुमार, निलेश कुमार गुप्ता, नरेंन्द्र सिंह, रविंदर साहू, विधान सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, बाल किशन जलान, महेश अग्रवाल, राहुल जैन शामिल थे। अंत में पहलगाम में मारे गये लोगों के प्रति एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story