भंडारे के साथ मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
भंडारे के साथ मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न


भंडारे के साथ मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न


रामगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। श्री श्री मारुति नंदन मंदिर बाजार समिति का 23 वां वार्षिकोत्सव अटूट भंडारे के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक ममता देवी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने श्रीश्री मारुति नंदन मंदिर में पूजा अर्चना कर बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही प्रसाद ग्रहण करके श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण की। विधायक ममता देवी ने कहा कि बाजार समिति व्यापार मंडल लगातार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अग्रणी रूप में आगे रहता है। इस पुण्य कार्य के लिए मैं बाजार समिति व्यापार मंडल के सभी सदस्यों का साधुवाद करती हूं।

बाजार समिति व्यापार मंडल के अध्यक्ष और श्रीश्री मारुति नंदन मंदिर के सचिव अमित साहू ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों का उत्साह देखा हूं जिससे आगे भी इस तरह का आयोजन करने के लिए प्रेरित करता है। मौके पर रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद सिंह, पंकज प्रसाद तिवारी, समाजसेवी रणधीर गुप्ता,सुधीर मंगलेश, हनुमान प्रसाद गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub