ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बच्चे सहित दस लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बच्चे सहित दस लोग घायल


खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। खूंटी कर्रा रोड के बिरहू मोड के समीप बुधवार अपराह्न लगभग ढाई बजे एक ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। इससे ऑटो पर सवार बेड़ो निवासी सुनील साहू (40), मनमती देवी, रेवती देवी, अनीता देवी, मिनी देवी, वीणा देवी, लगभग 8-10 वर्षीय दो बच्चे ऋषि एवं सृष्टि, ऑटो चालक संजय सिंह तथा बाइक सवार कुंजला मोड खूंटी के पंकज महतो घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों द्वारा एंबुलेंस मंगाकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया। घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बेड़ों से ऑटो पर सवार होकर एक परिवार के उक्त सभी सदस्य कर्रा रोड खूंटी स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां आयोजित बच्चे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे।

घटनास्थल के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने जैसे ही ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया, विपरित दिशा से आ रही स्कूटी को बचाने के प्रयास में बाइक और ऑटो आपस में टक्करा गये और बाइक के साथ ही ऑटो भी सड़क पर पलट गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story