नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने कराटे खिलाड़ी दिल्ली रवाना
खूंटी, 16 नवंबर (हि.स.)। कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 18 और 19 नवंबर को आयोजित होनेवाली सब जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जिले के 10 कराटे खिलाड़ी गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 32 खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप के दौरान किया गया था। इनमें खूंटी के ये 10 खिलाड़ी शामिल हैं।
जिले के खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन की ओर से सचिन कुमार को कोच बनाया गया है। सभी खिलाड़ियों को जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हेजाज असदक, उपाध्यक्ष शादाब खान, बालाजी होरो, शीतल टोपनो आदि ने शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।