कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के दस दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत
खूंटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में खूंटी प्रखंड के गुटजोरा पंचायत सचिवालय में बुधवार को एग्री स्मार्ट विलेज गुरजोरा के किसानों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। कृषि, पशुपालन, उद्यान, भूमि संरक्षण, मत्स्य से संबंधित प्रशिक्षण गुटजोरा गांव के 125 किसानों को 10 दोनों में खेती, पशुपालन, मत्स्य आदि की जानकारी दी जाएगी।
कृषि विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। सीमित संसाधन और कम पानी और कम लागत में अधिक उत्पादन वाली सब्जियां और अन्य फसलों की जानकारी किसानों को दी गई। साथ ही अन्य विभागों के प्रशिक्षकों द्वारा मुर्गी पालन, मत्स्य, गाय पालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा किसानों में बीज का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।