तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को मारी टक्कर
पलामू, 10 नवंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर चौक पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे तीन लोगों को टक्कर मार दी। साथ ही एक गाय को भी चपेट में लिया। हादसे में जख्मी लोगों में एक का पैर टूट गया है। सभी को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने चालक और कार को कब्जे में ले लिया है। मामले में छानबीन के बाद कार्रवाई कर रही है।
बताया जाता है कि चैनपुर की ओर से एक तेज रफ्तार कार चौक पार कर रही थी। इसी क्रम में कार ने सड़क किनारे खड़े एक महिला और दो युवकों को टक्कर मार दी। साथ ही एक गाय को भी चपेट में ले लिया। महिला को सबसे पहले टक्कर मारी। महिला घर का कचरा फेंकने के लिए बाहर निकली थी, जबकि दोनों युवक सड़क किनारे खड़े थे। जख्मी लोगों में चैनपुर निवासी राजपतिया देवी (40) , मुन्ना खान (36) एवं अल्ताफ खान (17) शामिल हैं। मुन्ना खान का पैर टूट गया है, जबकि अल्ताफ और राजपतिया को अंदरूनी चोट आई है। मुन्ना की टायर की दुकान है। सभी चैनपुर के निवासी हैं।
जख्मी लोगों ने बताया कि कार की स्पीड काफी तेज थीे। टक्कर मारने के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक की हल्की पिटाई भी की। हालांकि तुरंत बाद चैनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार को कब्जे में लिया है, जबकि चालक को पड़कर थाना ले गई।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।