कनेर का बीज खाने से किशोर की मौत

कनेर का बीज खाने से किशोर की मौत
WhatsApp Channel Join Now


कनेर का बीज खाने से किशोर की मौत


दुमका, 10 मार्च (हि.स.)। कनेर का बीज खाने के पांच दिन बाद इलाज के दौरान रविवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाजरत जरमुंडी के बलुआटीकर निवासी कार्तिक बाउरी (16) की मौत हो गई। सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजन के अनुरोध पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव को परिजन के सौंप दिया। पिता श्रीकांत बाउरी ने पुलिस को बताया कि बेटा मानसिक रूप से ग्रसित था। किसी तरह घूमते हुए मजदूरी करता था। पांच मार्च की शाम उसने कनेर का बीज खा लिया। हालत खराब होने पर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के क्रम में रविवार सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटे ने स्वयं बीज खाया है और इसमें किसी का दोष नहीं है। इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। नगर थाना की पुलिस ने आवेदन लेने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story