तीन महीने के लिए फिर रद्द हुई स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
पलामू, 25 नवंबर (हि.स.)। हटिया-आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (अप-12873 एवं डाउन-12874) को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर तीन महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे 2.25 लाख यात्रियों का सफर बाधित होगा। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ तीन दिन के लिए चलती है। कुहासा पड़ने की संभावना पर रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है। अप में 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 2024 जबकि डाउन में 5 दिसंबर से एक मार्च, 2024 तक इस ट्रेन का परिचालन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन तकरीबन तीन महीने तक के लिए रद्द रहेगी। इस ट्रेन को बिना सोचे समझे रेलवे बोर्ड वर्षों से कुहासा के कारण रद्द करती आई है, जबकि अन्य सभी ट्रेनें कुहासे के दौरान सामान्य रूप से चलती रही हैं। दिसंबर से मार्च के दौरान पर्यटन, शादी-ब्याह और प्रतियोगी परीक्षाओं के दौर में इतने दिनों तक इस ट्रेनें के रद्द रहने से संबंधित लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस आम और मध्यम वर्ग के यात्रियों की ट्रेन है। अन्य ट्रेनों की महंगी बुकिंग और सीट अनुपलब्धता के कारण अधिकतर यात्री इसी ट्रेन में अपनी बुकिंग कर सफर करते हैं लेकिन इस ट्रेन को रद्द रहने के कारण प्रभावित यात्रियों की परेशानी और बढ़ जायेगी।
हटिया-आनंद बिहार स्वर्ण जयंती सेकेंड एसी दो, थर्ड एसी पांच, इको थर्ड एसी तीन, स्लिपर सात और सामान्य के दो बोगी समेत 19 कोच हैं। इस ट्रेन में 1244 यात्री रांची से दिल्ली के लिए सफर करते हैं। यह ट्रेन अप में सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार जबकि डाउन में मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।