चलती ट्रेन से गिरकर शिक्षक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
चलती ट्रेन से गिरकर शिक्षक की मौत


दुमका, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी के निकट शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे चलती ट्रेन से गिर जाने के कारण शिक्षक संजय हेम्ब्रम (51 ) की मौत हो गई। पुलिस ने उनकी जेब से बाइक बरामद की है, लेकिन बाइक का पता नहीं चल सका है। घरवालों ने अभी तक किसी तरह का संदेह व्यक्त नहीं किया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक जामा के दोदिंया गांव के रहने वाले थे और सदर प्रखंड के हिजला में घर जमाई थी। उनकी पत्नी जियामुनि कोर्ट में मोहर्रिर हैं।

जामा के दोदिंया निवासी भाई ज्योतिष हेम्ब्रम ने बताया कि भाई का कोई भाई नहीं है। इसलिए शादी के बाद से भाई घर जमाई बनकर रह रहे थे। वे जामा के छातापहाड़ी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। रोज की तरह सुबह बाइक से स्कूल जाने के लिए निकले। शाम को जामा थाना की पुलिस ने सूचित किया कि ट्रेन से गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। बताया कि पुलिस ने उनके मोबाइल नंबर से उनका नंबर पता कर खबर दी। जाकर देखा तो चेहरे से खून बह रहा था और हाथ में हल्की खरोंच थी। बताया कि भाई की जेब से उनकी बाइक की चाबी मिली है, लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला है। उसने किसी तरह की शंका से भी इंकार किया है। भाई के दो बच्चे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story