मुहर्रम पर शहर में निकाला गया ताजिया जुलूस
बोकारो, 17 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय सहित जिले के कसमार, जैनामोड़, गोमिया, चास सहित विभिन्न हिस्सों से मुहर्रम जुलूस निकला। बोकारो में उकरीद, लकड़ीगोला, सेक्टर तीन, सेक्टर वन, डुमरो, हैसाबातू, मखदुमपुर, सिवनडिह से मुहर्रम के अवसर पर ऐतिहासिक ताजिया जुलूस शाही अंदाज में निकाली गई।
ढोल- नगाड़ा, ताशों आदि परंपरागत वाद्यों के गूंज के बीच शहर की विभिन्न इलाकों से अंजुमन कमिटी के द्वारा जुलूस निकाली गई । इस ताजिया जुलूस को शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सड़कों पर काफी उत्साह के बीच घूमाया गया। इसके बाद आकर्षक ताजिये को मुस्लिम श्रद्धालुओं ने नया मोड़ तक पहुंचाया। वहां से सभी ताजिये को कर्बला में ले जाया जाएगा। जहां परंपरागत तरीके से ताजिया पहलाम करने का प्रचलन है।
ज्ञात हो कि मोहर्रम में ताजियां, ताजिया के इजहार के साथ-साथ हक के जीत के प्रदर्शन का प्रतीक माना जाता है। ताजिया स्थापित स्थल पर कुरानखानी पढ़े जाने के बाद वहां से उठायी गई मिट्टी को कर्बला में डालने के बाद इस त्योहार का समापन होता है। ताजिया जुलूस में शामिल बच्चे, जवान, बूढ़े सभी या हुसैन या हुसैन का नारा लगा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।