टाटा स्टील में क्वालिटी मंथ की शुरुआत, बिजनेस का मिलेगा ज्ञान

WhatsApp Channel Join Now
टाटा स्टील में क्वालिटी मंथ की शुरुआत, बिजनेस का मिलेगा ज्ञान


रामगढ़, 4 नवंबर (हि.स.)। टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए मंगलवार को क्वालिटी मंथ की शुरुआत की गई। इसमें संगठन की उत्कृष्टता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया। उद्घाटन समारोह जीएम कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें नरेंद्र कुमार गुप्ता, चीफ, क्वारी एसई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस वर्ष के गुणवत्ता माह की थीम ग्राहक अनुभव की गुणवत्ता रखी गई है। इसमें हर संवाद को जरुरी बताया गया है।

महीने भर के लिए आकर्षक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य कर्मचारियों और विशेषकर शॉप फ्लोर पर कार्यरत सहयोगियों को जागरूक और सहभागी बनाना है। इन पहलों में स्मॉल ग्रुप इम्प्रूवमेंट एक्टिविटीज, सजेशन मेला, नॉलेज शेयरिंग सत्र, क्विज़, 1-मिनट वीडियो कॉन्टेस्ट, और वेंडर पैनल डिस्कशन शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story