भारत विकास परिषद की बैठक में सामाजिक कार्यों को लेकर लिए गए कई निर्णय
रामगढ़, 10 जुलाई (हि.स.) भारत विकास परिषद की बैठक बुधवार की देर शाम रांची रोड स्थित होटल अरिहंत के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष हरीश कुमार चौधरी व संचालन सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने किया। जबकि, बैठक में मुख्य रूप से पूर्व संस्थापक अध्यक्ष गोविंद मेवाड़ के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
इसमें, 21 जुलाई को मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में नई कमेटी का पदभार एवं मुख्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन, इसी वर्ष सामुहिक विवाह समारोह आयोजित करना एवं सामुहिक विवाह समारोह के कार्यक्रम संयोजक गोविंद मेवाड़ को चुना गया। इसके अलावा बैठक में शहर में विभिन्न जगहों पर रेनकोर्ट, छाता जरूरतमंदो के बीच प्रत्येक रविवार को बांटा जायेगा। साथ ही बैठक में सामाजिक कार्यों को लेकर अन्य निर्णय लिये गये। बैठक का धन्यवाद सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने दिया।
बैठक में कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमित साहू, उमेश राजगढ़िया, मनमोहन सिंह लांबा, डॉ आलोक रतन चौधरी, आनंद श्राफ, धीरज सिंह, अनिल गोयल, प्रकाश अग्रवाल, देवांशु साहा, मनोज मोदी, आदर्श चौधरी सचिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, श्रीधर सिंह, कौशिक गुप्ता, रोहित पंसारी आदि उपस्थित थे।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।