स्वीप एक्शन प्लान करें तैयार: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
पलामू, 27 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार शनिवार की शाम राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से संबंधित आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की।
इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को स्वीप एक्शन प्लान बनाने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कैंप एंबेसडर के साथ बैठक कर स्वीप की गतिविधियों को बढ़ाने, स्वीप सेल कोर कमेटियों के साथ बैठक कर स्वीप कार्यक्रमों में गति लाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मतदान केंद्र एवं मॉडल मतदान केंद्र बनाने के लिए प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखंड के प्रवासी श्रमिक जो दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
इसके लिए उन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर निबंधित मजदूरों की सूची लेते हुए प्रवासी श्रमिकों को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया। उन्होंने पलामू समाहरणालय में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का निरीक्षण कर अवलोकन किया।
पलामू के एनाईसी सभागार से आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, पलामू जिला के निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त शशि रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कू, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता-सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुरजीत सिंह, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सामान्य शाखा पदाधिकारी-सह-स्थापना समाहर्ता रश्मि रंजन उपस्थित थे। वहीं राज्य के विभिन्न जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त, स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।