स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन


रामगढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच रामगढ़ के तत्वावधान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर 'स्वदेशी संकल्प दौड़' का आयोजन किया गया। राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित दौड़ में कुल 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 100 छात्र और 25 छात्राएं शामिल रहीं। छात्रों के लिए 600 मीटर एवं छात्राओं के लिए 400 मीटर की दौड़ निर्धारित की गई थी।

कुलपति ने दिखाई हरी झंडी

दौड़ का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रश्मि, कुल सचिव डॉ निर्मल कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभागियों को स्वदेशी जागरण मंच की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह सम्मान जिला संयोजक पंचम चौधरी एवं सहसंयोजक नेपाल महतो की ओर से दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story