स्व. अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट पांच से, बाबूलाल मरांडी करेंगे उद्घाटन
पलामू, 3 जनवरी (हि.स.)। दिनकर स्पॉटिंग क्लब लोकेया चैनपुर के तत्वावधान में स्व. अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन पांच से 11 जनवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाबूलाल मरांडी करेंगे। डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया ने प्रखंड के लोकेया गांव के खेल मैदान में कार्यकर्ता साथ तैयारी को लेकर बैठक के बाद बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पूज्य पिता स्व. अनिल चौरसिया की इसी मैदान में निरंतर जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन करते थे। उनकी विरासत को बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी स्व. अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
फुटबाल टूर्नामेंट में बिहार 11, छत्तीसगढ़, भंडरिया, बक्सर, पलामू, सोनभद्र, कोलकाता एवं मुगलसराय की टीमें खेलेंगी, जिसमें 7 मैच होंगे। सबसे पहले बिहार 11 एवं छत्तीसगढ़ की टीम दिनांक 5 जनवरी को खेलंेगी। इसके बाद भंडरिया एवं बक्सर की टीम 6 को भिडेंगी। इसके बाद पलामू और सोनभद्र की टीम के बीच 7 जनवरी को मुकाबला होगा। 8 को कोलकाता एवं मुगलसराय की टीम खेलेंगी। 9 और 10 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला होगा। 11 को फाइनल मैच होगा।
इस फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावा सांसद विष्णु दयाल राम, भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज भुइयां, विश्रामपुर के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, पांकी के शशिभूषण मेहता, पलामू के सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य रामलाल चौरसिया भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।