किसानों की फसलों का सर्वेक्षण करायेगा जिला प्रशासन
खूंटी , 26 जून (हि. स.)। संयुक्त कृषि भवन, खूंटी स्थित आत्मा के सभागार में डिजिटल क्राप सर्वे (फसल सर्वेक्षण) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वेक्षण के माध्यम से जिले के सभी किसानों की फसलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण से इस तथ्य का पता चल सकेगा कि जिले में वास्तविक रूप से किन फसलों का कितना रकबा है।
कितनी मात्रा में खाद और बीज की आवश्यकता होगी, इस बात की भी जानकारी मिलेगी। साथ ही खेती कार्य में किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसकी भी जानकारी मिलेगी। सर्वेक्षण कार्य मोबाइल एप्प के माध्यम से किया जाएगा। प्रषिक्षण में आत्मा के परियोजना निदेशक अमरेश कुमार, सभी बीटीएम, एटीएम सहित अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।