डीसी और एसपी ने खूंटी उपकारा का किया औचक निरीक्षण
खूंटी, 11 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को खूंटी उपकारा का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान सहित अन्य दंडाधिकारी और पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा खूंटी कारा के अंदर प्रत्येक वार्ड एवं सेल की जांच की गई।
साथ ही जेल में कैदियों की चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। जेल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा-व्यवस्था की जानकारी ली गई। इस दौरान महिला एवं सॉलिटरी सेल सहित पुस्तकालय एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर की साफ - सफाई की भी जांच की गई। जांच दल में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में कैदियों के लिए खाने की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।