नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ


खूंटी, 8 मई (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया। मौके पर झारखंड के फुटबॉल कोच रोशन मिंज, फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन के मंगल मिंज वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट और पूर्व नेशनल वॉलीबाल खिलाड़ी माणिक बोस उपस्थित थे। रोशन मिंज ने कहा कि इन शिविरों में छात्र बिना किसी हिचकिचाहट के प्रशिक्षकों से सवाल पूछ रहे हैं। विद्यार्थी के डर को निकाल कर उन्हें मजबूत व निडर बनाया जा रहा है।

छात्रों में विश्वास पैदा करने में यह समर कैंप कारगर साबित होगा। बच्चे लोक कला भी सीख रहे हैं। माणिक बोस ने कहा कि समाज में हमेशा से अभावग्रस्त रहे अनाथ, बालश्रम से मुक्त कराए गए बच्चों को खेल और पढ़ाई के माध्यम से उन्हे मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास सभी के लिए अनुकरणीय है। समर कैंप के दौरान, छात्रों को तीरंदाजी, फुटबॉल व हेरिटेज स्पोर्ट्स के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विद्यार्थी चित्रकला के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। समर कैंप के आयोजन में विद्यालय के बच्चों के साथ तीरंदाजी कोच दानिश अंसारी, आशीष कुमार, विद्यालय की वार्डन प्रतिमा देवी, शिक्षक अब्राहम टूटी, रवि कुमार, सुनीता कुमारी, गणेश कुमार, राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी मोनिका कुमारी आदि का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story