बच्चों के कौशल विकास के लिए खूंटी में आठ दिवसीय समर कैंप 17 मई से
खूंटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। वीर बिरसा तीरंदाजी अकादमी और खूंटी राइफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में आगामी 17 से 24 मई तक खूंटी में समर कैंप सह प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के कौशल विकास के लिए आयोजित द्वितीय समर कैंप सह प्रतियोगिता के माध्यम से तीरंदाजी अकादमी में पांच साल के ऊपर और राइफल एवं पिस्टल शूटिंग में नौ साल से ऊपर के बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा।
समर कैंप में तीरंदाजी और राइफल शूटिंग के अलावा शारीरिक प्रशिक्षण, मनोरंजक गतिविधियां, योग आदि की कक्षाएं शामिल होंगी। इसके लिए प्रतिदिन सुबह छह से आठ बजे और शाम चार से छह बजे तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 15 मई है। इसके लिए खूंटी जिले के बच्चों का शुल्क 1000 रुपये और खूंटी जिले के बाहर के बच्चों के लिए 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षक बसंत कुमार (एनआईसी कोच) के मोबाइल नंबर 7004941546 और राइफल क्लब प्रशिक्षक अनुज कुमार (एनआईसी कोच) के मोबाइल नंबर 8340757924 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।