अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, दो देशी कट्टा बरामद
पलामू, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले की छतरपुर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो देशी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। सभी की गिरफ्तारी सुलतानी घाटी से धोबीडीह जाने वाले रास्ते से हुई है। उनकी पहचान सुभाष कुमार यादव (22) और छोटू कुमार यादव (19 ) शामिल हैं। दोनों पिपरा थाना क्षेत्र के गहोरा के रहने वाले हैं।
एसपी रीष्मा रमेशन ने सोमवार को जानकारी दी कि रिववार को गुप्त सूचना मिली थी कि छतरपुर के सुलतानी घाटी से धोबीडीह जाने वाले रास्ते के पास दो लोग अवैध हथियार के साथ जमा हुए हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छतरपुर के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कार्रवाई की गयी।
पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगे, लेकिन पुलिसबल की सहायता से खदेड़कर दोनों को पकड़ा गया और बारी बारी से तलाशी लेने पर उनकी कमर से एक एक देशी कट्टा एवं मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के बाद उनकी पहचान हुई। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।