स्वस्थ बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं: लाेकश मिश्रा

स्वस्थ बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं: लाेकश मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now
स्वस्थ बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं: लाेकश मिश्रा


जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खूंटी, 29 जून (हि.स.)। जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन शनिवार को आरसी बालक मध्य विद्यालय खूंटी, लोयोला उच्च विद्यालय, खूंटी तथा लोयोला छात्रावास खूंटी के खेल मैदान में किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रतियोगिता को खेल की भावना से खेलते हुए विजयी होने कें लिए प्रेरित किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के न्दकमत 15 बालक वर्ग में विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय अनिगड़ा, खूंटी और उप विजेता संत जोसेफ उच्च विद्यालय तोरपा की टीम रही। अंडर 17 बालिका में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, खूंटी की टीम विजेता और $2 उच्च विद्यालय, कर्रा की टीम उप विजेता रही। अंडर 17 बालिक वर्ग में राउ मध्य सह उच्च विद्यालय चुरदाग, तोरपा की टीम ने निर्मला उच्च विद्यालय पिडुल, रनिया को हराकर सुब्रतो कप पर अपना कब्जा जमाया।

तीनों श्रेणी में विजेता खिलाडियों की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेन वाले सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान किया। उपायुक्त ने उपस्थित सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी परिश्रम करने को कहाा।

उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वस्थता का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है और स्वस्थ बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। खेल के माध्यम से बच्चों का मन एवं शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। बच्चों को विभिन्न स्पर्धाओं में भागीदारी से जीवन में विपरीत परिस्थिति का मुकाबला करने की शक्ति प्राप्त होती है और उनमें नेतृत्व की भी भावना विकसित होती है।

उपायुक्त ने प्रतियोगिता में सभी विजेता टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। जिला स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता 2024-25 में सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं खूँटी फुटबॉल रेफरी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सुब्रतो कप एक प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता है, जो भारत का सबसे पुराना अन्तरराष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल टूर्नामेंट है और इसे देश में जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story