मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिलेंगे मड़ुवा के लड्डू और हलुवा

WhatsApp Channel Join Now
मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिलेंगे मड़ुवा के लड्डू और हलुवा


खूंटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। तोरपा के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को मध्याह्न भोजन योजना की प्रखंड स्टीयरिंग कमेटी की हुई बैठक में बीडीओ ने पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा की।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन सभी विद्यालयों में निर्बाध रूप से चलना चाहिए। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामा मिश्र ने कहा कि अब विद्यालयों में मड़ुवा( रागी का हलवा और लड्डू प्रत्येक बुधवार को स्कूली बच्चों को दिए जाएंगे। इसके लिए प्रति बच्चा चार रुपये 15 पैसे प्रति बच्चा निर्धारित है। बैठक में रसोईया के मानदेय, सामाजिक अंकेक्षण, अतिरिक्त पोषाहार, कुकिंग कॉस्ट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बीडीओ कुमुद झा ने कहा कि प्रारंभ से ही उनका झुकाव शिक्षा की ओर रहा है। प्रखंड में शिक्षा पर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। बैठक में सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भेंगरा, एसएमसी अध्यक्ष एग्नेस टोपनो, दुखिया धनवार, संयोजिका संजू देवी, मरियम भेंगरा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story