रामगढ़ जिले में छात्र अधिकार पदयात्रा का हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ जिले में छात्र अधिकार पदयात्रा का हुआ स्वागत


रामगढ़ जिले में छात्र अधिकार पदयात्रा का हुआ स्वागत


रामगढ़, 7 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले निकली छात्र अधिकार पदयात्रा रविवार को रामगढ़ पहुंची। इस पदयात्रा में शामिल लोगों का भव्य स्वागत किया गया। राज्य के छात्र एवं छात्राओं के हक अधिकार की रक्षा तथा लंबित समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्र अधिकार पदयात्रा बीते 04 दिसंबर से चल रही है। गिरिडीह जिले के डुमरी (चिरैया मोड़) से प्रारंभ होकर यह यात्रा बगोदर, बिशुनगढ़, हजारीबाग, मांडू , कुज्जु, नयामोड होते हुए रामगढ़ पहुंची। जेएलकेएम नेताओं द्वारा पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

पदयात्रा में शामिल लोगों में नया जोश, उत्साह और उमंग दिखा। यह पदयात्रा ओरमाझी रांची होते हुए 9 दिसंबर को विधानसभा धरना स्थल पर पहुंच कर संपन्न होगी। इस पदयात्रा में रामगढ़ जिले की अहम भूमिका होगी। इस पदयात्रा में सैकड़ो लोग शामिल होंगे। प्रमुख मांगों में खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति को अभिलंब लागू करने, छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान करने, जेपीएससी, जेएसएससी, जे -टेट की सभी लंबित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र प्रकाशित करने, सरकार प्रतिवर्ष नियमित परीक्षा कैलेंडर जारी करें और उसके अनुपालन को सुनिश्चित करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

इस छात्र अधिकार पदयात्रा में मोतीलाल महतो, देवेंद्रनाथ महतो, रवि महतो, दीपक रवानी, महेंद्र प्रसाद मंडल, संजय महतो ,दिनेश साहू , उदय मेहता, संतोष चौधरी,रमेश कुमार महतो, राजेंद्र बेदिया, पूजा महतो, लीलावती महतो,पवन कु महतो समेत केंद्र, प्रदेश, जिला, प्रखंड, पंचायत, सक्रिय सदस्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story