ईशान ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जीता मेडल, स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई
रामगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। राज्य शिक्षा एवं साक्षरता मिशन झारखंड के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शन सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 वीं के छात्र ईशान सलूजा ने मेडल प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय, बरियातू रांची में आयोजित की गई थी। इसमें राज्य भर के विद्यार्थियों ने अपनी प्रदर्शनी के साथ प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में कुल 36099 मॉडल थे, जिसमें 134 को राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर मिला। इशान सलूजा ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया था।
उन्होंने स्मार्ट बस बनाकर निर्णायक मंडली और उपस्थित अतिथियों की वाहवाही बटोरी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईशांत सलूजा को 10 हजार रुपये और मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया। निर्णायक मंडली ने ईशान के इस प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। ईशान के इस हुनर को पहचान कर उनके शिक्षक सुबोध कुमार उपाध्याय ने उनकी सहायता की थी। ईशान की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य हरजाप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि ईशान प्रतिभा के धनी विद्यार्थी हैं और विद्यालय की प्रदर्शनी में भी उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। ईशान आगे भी इसी प्रकार नवाचार की दिशा में कार्य करें विद्यालय उनका पूरा सहयोग करेगा। हमारा विद्यालय प्रतिभावान विद्यार्थियों की हर संभव सहायता के लिए सदैव प्रस्तुत है। वही गुरुद्वारा प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति ने ईशान की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
ईशान को बधाई देने वालों में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान परमदीप सिंह कालरा, विद्यालय प्रबंधक समिति सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरिंदर पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जॉली सहित अन्य का नाम शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

