पलामू में स्टोन माइंस का विस्फोटक पुल के नीचे बरामद, सुपरवाइजर गिरफ्तार
पलामू, 20 मार्च (हि.स.)। जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के मुरमा में मलय डैम रोड के पास पुल के नीचे से मंगलवार की रात विस्फोट बरामद किया गया। इस सिलसिले में माइंस कंपनी एजीआर मिनरल्स स्टोन माइंस के सुपरवाइजर पांकी थाना क्षेत्र के कुसड़ी गांव के बीरेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। साथ ही कंपनी पर मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बुधवार को बताया कि सतबरवा थाना के ग्राम मुरमा में बिना अनुमति के विस्फोटक पदार्थ माइंस संचालक रखे हुए था। नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 18 पीस, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर्स 09 पीस, 2 किलो इलेक्ट्रिक तार, पावर ब्लास्ट एक्सपोलर 200, सी.टी. 01 पीस तथा टेस्टर-01 पीस पुलिस ने जब्त किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी रीष्मा रमेशन को मलय डैम रोड स्कूल के पास पुल के नीचे विस्फोट में यूज करने वाला वायर लगा होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। मामले की जांच के बाद एसपी को पता चला कि यह विस्फोटक और सामग्री एक खनन कंपनी की है, जिसे लापरवाही से वहां रखा गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।