सटीक, नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए 28 को मिलेगा मतगणकों को प्रशिक्षण

सटीक, नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए 28 को मिलेगा मतगणकों को प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सटीक, नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए 28 को मिलेगा मतगणकों को प्रशिक्षण


पलामू, 27 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के आदेशानुसार सटीक, नियमित, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए प्रशिक्षकों की तैयार टीम 28 मई को गिरिवर$2 उच्च विद्यालय में मतगणकों को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए सोमवार को समाहरणालय के ब्लॉक ए के सभागार में मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर सदर एलआरडीसी प्यारेलाल व छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा ने पोस्टल बैलेट की गणना की बारीकियों व मतगणना संबंधी अनेक सावधानियों के बारे में बताया।

जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक व सूक्ष्म प्रेक्षकों के कार्यों एवं सीयू से मतों की गणना करते हुए 17सी के भाग-2 में उम्मीदवारों के प्राप्त मतों को दर्ज करने, मतगणना एजेंट से हस्ताक्षर कराने तथा उन्हें भी एक प्रति देने संबंधी नियमों की क्रमानुसार जानकारी दी।

जिला प्रशिक्षक रामानुज प्रसाद ने वीवीपैट के पर्चियों की गणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। वहीं अमरेन्द्र पाठक व अशोक सिंह ने कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट सेक्शन से एड्रेस टैग एवं ग्रीन पेपर सील हटाने की विधि एवं मतों के प्रदर्शन तथा इसके दुहराव की जानकारी दी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर रामप्रवेश शर्मा, क्यूम अंसारी, श्यामलाल उरांव, चन्द्रशेखर शुक्ला, नसीम अहमद, आलोक कुमार, ब्रजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, मो. यासीन, सरोज कुमार आजाद, शशिभूषण सिंह व अशोक कुमार प्रशिक्षण में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story