राज्य खाद्य आयोग ने बैठक कर लाभुकों को ससमय खाद्यान्न मुहैया कराने का दिया आदेश
दुमका, 24 जुलाई (हि.स.)। झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य शबनम परवीन की अध्यक्षता में परिसदन में बुधवार को बैठक आहूत हुई। बैठक में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के जिला स्तर पर आवंटन की स्थिति, पंचायत स्तर पर राशि की उपलब्धता और व्यय की समीक्षा करते हुए आयोग सदस्य ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्य समाज के सबसे पिछले तबके के लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है। इसको सही ढंग से लागू करना आपकी ड्यूटी ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व भी है। यह सुनिश्चत करें कि जिले या आपके क्षेत्र में को खाद्यान्न के अभाव में नहीं रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग ऐसा प्रयास करें कि किसी भी लाभुक को दिक्कत नहीं हो। सभी एमओ से प्रखंड में राशि की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
झारखंड आकस्मिक खाद्यान्न कोष का सही से उपयोग करने, सभी एमओ को लोगों में योजनाओं का विभिन्न माध्यमों के द्वारा वृहत प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जितने भी पुराने शिकायतें लंबित है। सभी शिकायतों का निवारण जल्द सुनिश्चित करें। मौके पर एसी, डीएसओ, सभी प्रखंड के एमओ समेत अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।