गुरूजी के स्वास्थ्य के लिए राज्यकर्मी करें प्रार्थना : संघ
Jul 5, 2025, 20:30 IST
WhatsApp Channel
Join Now

रांची, 5 जुलाई (हि.स.)। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी राज्यकर्मियों और पदाधिकारी से प्रार्थना करने की अपील की है।
झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ज़हीर और महासचिव साहेब राम भोक्ता ने कहा कि गुरूजी के स्वास्थ्य के लिए पूरे झारखंड में चिंता है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का स्वास्थ्य बेहतर हो और वे जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएं। महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल ने कहा कि गुरुजी हम सब के अभिभावक तुल्य हैं और उनके अस्वस्थ होने से हम सब चिंतित हैं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar