स्टाम्प की कालाबजारी पर डीसी से मिले अधिवक्ता संघ महासचिव

स्टाम्प की कालाबजारी पर डीसी से मिले अधिवक्ता संघ महासचिव
WhatsApp Channel Join Now
स्टाम्प की कालाबजारी पर डीसी से मिले अधिवक्ता संघ महासचिव


पलामू, 13 अप्रैल (हि.स.)। पलामू जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अजय कुमार पांडेय और उपकोषाध्यक्ष देव कुमार शुक्ला ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही कोर्ट-फी स्टाम्प की किल्लत व कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की। संघ के दोनों पदाधिकारी ने उपायुक्त से कहा कि जिला कोषागार से स्टाम्प विक्रेता को पर्याप्त मात्रा में स्टाम्प निर्गत किया जाए, जिस कारण कालाबाजारी की स्थिति नहीं बने।

उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में स्टांप वेंडर को कुछ भी कहे जाने पर संगठित होकर कोर्ट-फी स्टाम्प नहीं बेचा जाना, उनकी तानाशाही कार्य प्रवृति को दर्शाता है और उनके इस रवैये से न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिवक्ता संघ महासचिव ने कहा कि उपायुक्त से स्टाम्प की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने एवं स्टाम्प विक्रेता को उनके द्वारा जमा चालान के अनुरुप सहजता से स्टाम्प उपलब्ध कराने का आदेश देने की मांग उपायुक्त से की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story