स्टांप भेंडरो के स्टॉक पंजी की हो जांच, मनमानी पर अधिवक्ताओं में आक्रोश

स्टांप भेंडरो के स्टॉक पंजी की हो जांच, मनमानी पर अधिवक्ताओं में आक्रोश
WhatsApp Channel Join Now
स्टांप भेंडरो के स्टॉक पंजी की हो जांच, मनमानी पर अधिवक्ताओं में आक्रोश


पलामू, 10 अप्रैल (हि.स.)। स्टांप भेंडरो की मनमानी बढ़ते जा रही है। मनमाने दर पर टिकट बिक्री किये जाने से पलामू के अधिवक्ता वर्ग के साथ साथ आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है। विदित हो कि स्टांप वेंडर इन दोनों दुगने मूल्य पर टिकट की बिक्री खुलेआम कर रहे हैं।

वही एक भी स्टाम्प भेंडर द्वारा स्टॉक पंजी नहीं लगायी जा रही है। इसके चलते ये लोग मनमाना पैसा लेकर टिकट उपलब्ध करा रहे हैं। यह स्थिति विगत दो माह से बनी है, परंतु इनकी मनमानी का कोई सुधि लेने वाला नहीं है। कलेक्ट्रीयट से महज 500 मीटर की दूरी पर ही इस तरह का कार्य हो रहा है। जिला प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। स्टाम्प भेंडर गरीब जनता को खुलेआम टिकट की कालाबाजारी कर पैसे ज्यादा ले रहे हैं।

विदित हो कि स्टांप वेंडर द्वारा टिकट उपलब्ध नहीं रहने का बहाना बनाकर दुगने मूल्य में टिकट बेची जा रही है। स्टांप भेंडरो से इस सम्बंध में जब पूछा गया तो उनका कहना है कि टिकट पड़ोसी राज्य से लाकर उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि सभी स्टांप वेंडर के पास पर्याप्त संख्या में टिकट उपलब्ध है। लेकिन टिकट अनुपलब्धता का बहाना बनाकर दुगने मूल्य पर टिकट बिक्री कर रहे हैं।

टिकट की जरूरत कोर्ट में शपथ पत्र में नकल निकालने, हाजरी, बेलबांड एवं किसी तरह के सिविल व क्रिमिनल पिटीशन में लगाना पड़ता हैं। लगभग एक लाख रुपये की टिकट की बिक्री प्रतिदिन होती है।

पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने स्टांप वेंडर की स्टॉक पंजी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। एक स्टांप भेंडर द्वारा तो यह भी खुली चुनौती दी गई कि आपको जहाँ शिकायत करनी है करे आप स्वतंत्रत हैं। जिला प्रशासन जब टिकट उपलब्ध नहीं करा पा रहा है तो प्रशासन भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिल्ली

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story