खूंटी के आदिवासी युवा-युवतियों का दल मैसूर रवाना
खूंटी, 2 दिसंबर (हि.स.)। सीआरपीएफ 94 बटालियन और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय समुदाय के 20 युवक युवतियों को मानसिक और कौशल विकास के लिए शनिवार को खूंटी से मैसूर भेजा गया।
युवाओं और युवतियों के दल को सीआरपीएफ के कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर सीआरपीएफ परिसर से रवाना किया। इन युवा युवतियों को पांच दिसंबर से 12 दिसंबर तक नेहरू युवा संगठन मैसूर में रखा जाएगा तथा उनको वहां की कला-संस्कृति और परिवेश की जानकारी के साथ-साथ उनके मानसिक और कौशल विकास को लेकर आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।