श्रृंगार और जेनरल स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान
पलामू, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरिहरगंज थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित श्री राघो मार्केट में विनय कुमार सिंह की श्रृंगार और जनरल स्टोर दुकान में हुई। शार्ट सर्किट से श्रृंगार व जनरल स्टोर में आग लग गयी, जिससे दुकान में रखे श्रृंगार व जेनरल स्टोर के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए। अगलगी की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। जब आग लगी तो उस समय दुकान बंद थी। दुकान से धुआं निकलते देख लोगों ने इसकी सूचना दी तो दुकान संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा और दुकान का तालाब खोला।
अगलगी की घटना में लगभग 17 लाख की संपत्ति की क्षति होने की जानकारी दी गयी है। संचालक बेलौदर मोहल्ला के रहने वाले विनय कुमार सिंह ने बताया कि वह दुकान बंद कर अपने घर गए थे। इस बीच शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। लोगों से मिली जानकारी के बाद उन्हें इसका पता चला।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि सारे सामान जलकर खाक हो गए। आसपास के लोगों ने घर की मोटर के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट का होना अनुमान लगाया जा रहा है। कारोबारी विनय के अनुसार मंगलवार तड़के 3.45 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। हुसैनाबाद के अग्निशमन कर्मियों ने घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
शहरवासियों का कहना है कि बिजली के बार-बार लो व हाई वोल्टेज के कारण इस तरह की घटना की संभावना है। भाजपा नेता राजीव रंजन, वैश्य जागृति मंच के अध्यक्ष गंगा जायसवाल, संजय जायसवाल, राजकुमार गौतम, जगन सिंह आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर कहा कि फायर ब्रिगेड अनुमंडल या प्रखंड स्तर पर उपलब्ध होना चाहिए, जिससे घटना के तुरंत बाद पहुंचकर नुकसान को कम किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।