स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में पलामू के आशुतोष का चयन
पलामू, 25 नवंबर (हि.स.)। पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संरक्षण में संचालित रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी तथा जीपीएस स्कूल जमुने मेदिनीनगर के छात्र आशुतोष कुमार ठाकुर का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) में नामांकन के लिए हुआ। आशुतोष कुमार ठाकुर कोलकता के साई सेन्टर में आयोजित चयन प्रतियोगिता में भाग लेकर बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। परफॉर्मेंस के आधार पर पर आशुतोष कुमार का चयन बंगाल के जलपाईगुड़ी के साई सेन्टर में नामांकन के लिए किया गया।
आशुतोष कुमार ठाकुर का प्रशिक्षण एथलेटिक्स कोच रेशमा पाण्डेय के नेतृत्व में संचालित रॉयल स्पोर्ट्स एकेडमी में होता था। आशुतोष 2022 में जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड तथा रजरप्पा में आयोजित झारखंड राज्य प्रथम सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड तथा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा टैलेंट एथलीट में भी चयानित होकर पलामू का मान सम्मान बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।