खूंटी में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

खूंटी में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू


-24 जुलाई तक घर-घर सर्वे कर किया जाएगा सत्यापन

खूंटी, 25 जून (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए खूंटी जिले में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई तक बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इस दौरान एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाताओं का सूची में नाम शामिल करने, मृत अथवा स्थाई रूप से विस्थापित हो चुके मतदाताओं का सूची से नाम हटाने तथा पुराने मतदाता फोटो पहचान पत्र को अपडेट करने व फोटो में सुधार करने के संबंध में कार्य किए जाएंगे।

यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में 25 जून से 24 जुलाई तक मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्री-रिवीजन एक्टिविटीज की जा रही है। इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा, जिसके बाद नौ अगस्त तक मतदाता इसमें सुधार के लिए दावा और आपत्ति समर्पित कर सकेंगे। 19 अगस्त को प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा और 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता का नाम ना छूटे इसे लेकर 27 व 28 जुलाई तथा तीन और चार अगस्त को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा।

इसके अलावा 29 जुलाई को दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले जनसमूह को मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी। 30 जुलाई को जिलांतर्गत सभी रैन बसेरों व आश्रय गृह में रहने वाले योग्य लोगों के निबंधन के लिए अभियान चलाया जाएगा। 31 जुलाई को पात्र दिव्यांग जनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा एक अगस्त को 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के निबंधन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story