अन्नपूर्णा जयंती पर रांची में विशेष सेवा कार्यक्रम, जरूरतमंदों को परोसा गया भोजन
रांची, 4 दिसंबर (हि.स.)। अन्नपूर्णा जयंती के अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा केंद्र एवं स्वर्णभूमि अन्नपूर्णा सेवा केंद्र में गुरुवार को विशेष भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों केंद्रों के माध्यम से 450 से अधिक जरूरतमंदों को ससम्मान पौष्टिक भोजन परोसा गया।
अन्नपूर्णा सेवा के संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा पिछले तीन वर्षों से निरंतर रूप से चल रही है। माता अन्नपूर्णा भोजन, पोषण और समृद्धि की प्रतीक हैं तथा जरूरतमंदों को भोजन कराना मानवता की सर्वोच्च सेवा है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र केवल भोजन उपलब्ध नहीं कराते, बल्कि सम्मान और आत्मीयता की भावना से जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।
सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह सेवा पिछले तीन वर्षों से निरंतर चल रही है। सेवा केंद्रों में न केवल भोजन उपलब्ध कराया जाता है, बल्कि सम्मान और आत्मीयता की भावना के साथ लोगों की सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रसाद में विविध व्यंजन शामिल थे, जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी और संतोष से खिल उठे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रमोद अग्रवाल, मनोज रूइया, संजय सर्राफ, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, निर्भय शंकर हारित, रमेश बंका, सज्जन पाड़िया, निर्मल बुधिया, कमलेश संचेती, नेहा पालड़ीवाल सहित कई सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

