विशेष लोक अदालत में दो मामलों का निष्पादन, पीड़ितों को 11.25 लाख का भुगतान
खूंटी, 8 जून (हि.स.)। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खूंटी रषिकेश कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी द्वारा शनिवार को एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल) संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया।
संजय कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, आरके मिश्रा जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, प्राची मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय की गठित एकल बैंच द्वारा मामलों की सुनवाई की गयी। विशेष लोक अदालत में सात लंबित मामलों को प्रस्तुत किया गया। उक्त मामलों में से दो मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही 11,25,000 रुपये की राशि प्रतिकार के रुप में पीड़ितों को दिलाई गई। यह जानकारी प्राधिकार के सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।