सभी दिव्यांग मतदाता जागरूक होकर मतदान करें : उपायुक्त

सभी दिव्यांग मतदाता जागरूक होकर मतदान करें : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
सभी दिव्यांग मतदाता जागरूक होकर मतदान करें : उपायुक्त


-दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर चलाया गया अभियान

खूंटी, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले भर में रविवार को दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर अभियान चलाया गया। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश मिश्रा ने खूंटी प्रखंड परिसर में दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के बीच कंबलों का वितरण किया गया।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने दिव्यांगजनों से मिलकर निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदाता सूची में पंजीकरण और मताधिकार के प्रति उन्हें जागरूक किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान दिव्यांग मतदाताओं को जोड़ने की पहल है। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्वों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर हर स्तर पर जागरूकता आवश्यक है।

इस अभियान के माध्यम से जिले भर में दिव्यांग मतदाताओं की सूची में नाम जोड़ने के लिए मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, ऐसे लोगों के नाम जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि आज का दिवस सम्मान का दिवस है। सभी दिव्यांग मतदाता जागरूक होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने स्तर से और लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करेंगे। आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर भी दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। आवश्यकता है कि अपने मताधिकार को समझते हुए आगे आएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story