प्रकाशोत्सव को लेकर सजा विशेष दीवान, डीसी और एसपी ने टेका मत्था

WhatsApp Channel Join Now
प्रकाशोत्सव को लेकर सजा विशेष दीवान, डीसी और एसपी ने टेका मत्था


प्रकाशोत्सव को लेकर सजा विशेष दीवान, डीसी और एसपी ने टेका मत्था


प्रकाशोत्सव को लेकर सजा विशेष दीवान, डीसी और एसपी ने टेका मत्था


रामगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरुनानक देव जी के 557 वें प्रकाशोत्सव पर श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विशेष दीवान सजाया गया। यहां सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक कीर्तन समागम और अरदास किया गया। सुबह का दीवान भाई सरबजीत सिंह और लवप्रीत सिंह ने किया।

वहीं, रात्रि का दीवान गुरुद्वारा साहिब में भाई लवप्रीत सिंह ने कीर्तन पेश कर साध संगत को निहाल किया। इस दौरान गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी बाबा भाई गुरजीत सिंह ने कीर्तन दरबार में सिखी इतिहास पर प्रकाश डाला। इसके बाद लंगर का वितरण किया गया जिसमें कई लोग शामिल हुए और लंगर चखा।

डीसी, एसपी ने टेका मत्था, लिया आशीर्वाद

श्री गुरु नानक जयंती पर श्री गुरु नानक स्कूल में सजा विशेष दीवान डीसी फैज अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे शामिल हुए। श्री गुरु नानक जी के दरबार में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। साथ में लंगर चखा। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से डीसी और एसपी को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।

गुरुवाणी से पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय

भाई सरबजीत सिंह और लवप्रीत सिंह ने श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में सजे विशेष दीवान के क्रम में अपनी गुरुवाणी से साध संगत को निहाल किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र गुरुवाणी से भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन प्रधान परमदीप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, चेयरमैन सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, वाइस चेयरमैन सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, डिप्टी चेयरमैन सरदार वीरेंद्र सिंह चंडोक, स्कूल के प्राचार्य हरजाप सिंह, पूर्व प्रधान रमिंदर सिंह गांधी सहित अन्‍य श्रद्धालु उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story