अफीम की खेती के खिलाफ 15 दिसंबर से विशेष अभियान चलाएगा प्रशासन
खूंटी, 6 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को एनसीओआरडी की बैठक आयेजित की गईं। इस दौरान एनसीकोर्ड से संबंधित अधिकारियों को अफीम की खेती विनष्ट करने और लोगों को वैकल्पिक खेती करने के प्रति जागरुक करने कें लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने एनसीकोर्ड से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित गांव के ग्राम प्रधान और मुखिया के साथ बैठक का आयोजन कर अवैध अफीम की खेती का त्याग कर वैकल्पिक उन्नत खेती के लिए लोगों को प्रेरित करें। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अफीम की खेती की के लष्ट करने के संबंध विचार-विमर्श करने के लिए मुखिया, ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि के संग बैठक का आयोजन करें।
उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों में ग्रामीणें को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए अफीम की खेती का त्याग कर चना, मूंग, सरसों आदि की खेती के प्रोत्साहित और जागरूक करें। उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी और रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापामारी कर अवैध अफीम का विनष्टीकरण करने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।