एसपी ने कोयल और अमानत नदी के छठ घाट का किया निरीक्षण

एसपी ने कोयल और अमानत नदी के छठ घाट का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने कोयल और अमानत नदी के छठ घाट का किया निरीक्षण


पलामू, 16 नवंबर (हि.स.)। एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को छठ महापर्व को लेकर कोयल और अमानत नदी के छठ घाट का निरीक्षण किया। पूरे घाट क्षेत्र का पैदल घूम-घूम कर जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया। ट्रेफिक व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उनके साथ एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे।

एसपी ने बताया कि बाहर से 130 बल मिला है, जबकि लोकल स्तर पर 100 लोगों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए मोबलाइज किया गया है। भीड़ के अनुसार थानावार छठ घाट की लिस्ट बनाई जा रही है। संबंधित जगहों पर स्थिति के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। इसके लिए कई अस्त्रों पर तैयारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर अलग से बल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठ पर्व को लेकर पुलिस सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था पर फोकस कर रही है। दोनों को कैसे सुचारू रूप से सफल बनाया जाए, इसपर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story