रामगढ़ एसपी ने चेक नाकों का किया औचक निरीक्षण
रामगढ़, 20 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पैसे और शराब का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। एसपी अजय कुमार रविवार को खुद उन सभी चेक नाकों का निरीक्षण करने पहुंचे, जो दूसरे जिलों और दूसरे प्रदेशों से सटा हुआ है।
एसपी ने स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी (रॉची सीमा) एवं पालू पतरातू- खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण किया। चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी अजय कुमार ने दूसरे जिलों से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। साथ ही चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिला से आने-जाने वाले वाहनों की अच्छे से जांच करने के सख्त निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण में डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, डीएसपी, फौजान अहमद, सार्जेंट मेजर मन्टू यादव, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।