रामगढ़ में दुबई सिटी कार्निवाल का एसपी ने किया उद्घाटन
रामगढ़, 8 सितंबर (हि.स.)। शहर के छावनी परिषद मैदान में दुबई सिटी कार्निवल मेले का उद्घाटन रविवार की शाम एसपी अजय कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों के लिए मनोरंजनक मेले के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया।
एसपी ने कहा कि छोटे शहरों में ऐसे मेले लोगों के लिए अच्छी सौगात लाते हैं। अभी त्योहारों का समय है। एक तरफ जहां गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ छुट्टियों के दिनों में आम लोगों के मनोरंजन की व्यवस्था दुबई सिटी कार्निवल में की गई है। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा के इंतजाम के साथ मेले का आयोजन होना चाहिए। मेला आयोजन करने वाले लोगों को एसपी ने सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जितने भी झूले और राइड्स लगे हुए हैं उनके नट बोल्ट की जांच प्रतिदिन होनी चाहिए ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।