सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर एसपी ने की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर एसपी ने की बैठक


सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर एसपी ने की बैठक


रामगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर एसपी अजय कुमार ने बुधवार को सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर उनके क्षेत्र की गतिविधि की जानकारी ली। साथ ही त्योहार को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया। साथ ही अफ़वाह फैलाने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

बैठक में एसपी ने कहा कि सभी थाना और ओपी प्रभारी सभी सम्प्रदायों के लोगों के साथ बैठक कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील करें। सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने की अपील जारी करें। उन्होंने कहा कि विवादित स्थलों एवं अन्य स्थलों पर जाकर शांति समिति की बैठक करें। इसके अलावा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में थाना स्तर पर सभी समुदाय के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों एवं अखाड़ों के साथ बैठक करें।

एसपी ने कहा कि जुलूस के रास्ते का सत्यापन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि पूर्व से चयनित रूट से ही जुलूस निकले। किसी भी जुलूस या अखाड़ों के द्वारा किसी भी नये रास्ते का प्रयोग नहीं किया जाए। सभी अखाडों के वॉलिंटियर्स का नाम और संपर्क सूत्र संधारित करना सुनिश्चित करें। पूर्व से चिह्नित असामाजिक तत्वों और सांप्रदायिक काण्डों में जेल से बाहर आये अभियुक्तों की वर्तमान गतिविधि का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार 126 बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि सभी डीजे मालिकों को लाउडस्पीकर एक्ट एवं आपत्तिजनक, अश्लील गाना न बजाने के संबंध में नोटिस निर्गत करें। सभी अखाडों को अनुज्ञप्ति में दिये गये शर्तों के अक्षरशः अनुपालन करने के लिए निर्देशित करें। किसी भी प्रकार के तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, फोटो , विडियो एवं धर्म पर आपित्तजनक टिप्पणी सोशल मिडिया पर शेयर करने से बचें। किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना पर अविलम्ब कार्रवाई करें।

बैठक में एसपी अजय कुमार ने सभी थाना और ओपी प्रभारी को सीमावर्ती जिले हजारीबाग एवं कोडरमा में हुए एटीएम मशीन कटिंग की घटना को लेकर सर्तक रहने एवं रात्री में गश्त कर बैंक एवं एटीएम पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, पतरातु एसडीपीओ पवन कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story

News Hub