रामगढ़ एसपी ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की तैयारी पूरी

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ एसपी ने जागरुकता रथ को दिखाई हरी झंडी, जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की तैयारी पूरी


रामगढ़, 9 सितंबर (हि.स.)। जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर सोमवार को एसपी अजय कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर पूरे राज्य में लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। राज्य सरकार 10 सितंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेगी। रामगढ़ में छावनी परिषद मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों की समस्या का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न, गुमशुदगी और अन्य किसी भी मुद्दे पर यदि किसी व्यक्ति को शिकायत है या फिर उसे कोई परेशानी है, तो वह पुलिस के समक्ष रखे। पुलिस उसकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आम नागरिक चाहे जिस भी समस्या से जूझ रहे हो उसे पुलिस के समक्ष जरूर रखें। यह कार्यक्रम लोगों को पुलिस के साथ जोड़ेगी और आम नागरिकों के साथ पुलिस के संबंध भी अच्छे होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story