कैंसर पीड़ित मां को बेटा ले गया अस्पताल, चोरों ने खाली कर दिया घर

WhatsApp Channel Join Now
कैंसर पीड़ित मां को बेटा ले गया अस्पताल, चोरों ने खाली कर दिया घर


कैंसर पीड़ित मां को बेटा ले गया अस्पताल, चोरों ने खाली कर दिया घर


रामगढ़, 8 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह जेवर और नगद के साथ-साथ अब घर का फर्नीचर भी चुरा ले जा रहे हैं। बेखौफ चोर अपने साथ बाकायदा बड़ी गाड़ी लेकर आते हैं और बड़े इत्मीनान से घर का फर्नीचर गाड़ी में लाद कर चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के मरार से सामने आया है। मंगलवार को घर के मालिक भरत कुमार ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

भरत ने पुलिस को बताया कि उसकी मां कैंसर की मरीज हैं। सात अक्टूबर को वह अपनी मां को इलाज कराने के लिए जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में ले गया था। इस दौरान भरत की पत्नी अपने मायके चली गई थी। जब वह जमशेदपुर से लौटा तो घाटों के बाजारटांड़ चला गया। मंगलवार की सुबह भरत के पड़ोसी रतन करमाली ने उन्हें सूचना दी कि उसके घर में चोरी हो गई है। आनन-फानन में भरत जब मरार स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके घर का फर्नीचर और जेवर गायब है। यहां तक की अलमारी में रखे बर्तन भी चोर अपने साथ ले गए थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹3 लाख रुपए होगी। रामगढ़ पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि सात अक्टूबर की रात 2:00 बजे गाड़ी लगाकर चोरों ने उसके घर का सोफा, टीवी, बर्तन और अन्य फर्नीचर चोरी कर लिया है। साथ ही घर में रखें छोटे-मोटे जेवर भी चोर चुरा ले गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story