झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार किग्रा जावा महुआ, 100 लीटर निर्मित महुआ शराब नष्ट

झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार किग्रा जावा महुआ, 100 लीटर निर्मित महुआ शराब नष्ट
WhatsApp Channel Join Now
झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार किग्रा जावा महुआ, 100 लीटर निर्मित महुआ शराब नष्ट


झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार किग्रा जावा महुआ, 100 लीटर निर्मित महुआ शराब नष्ट


झारखंड-बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार किग्रा जावा महुआ, 100 लीटर निर्मित महुआ शराब नष्ट


पलामू, 2 अप्रैल (हि.स.)। एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना की दंगवार और बिहार की नबीनगर थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। शराब कारोबारी द्वारा दंगवार सोन नदी के बीचोबीच स्थित डीलापर साजिश के तहत ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ तैयार किया जा रहा था, ताकि किसी को पता नहीं चल सके। इन सबके बावजूद पुलिस टीम द्वारा ज़मीन के अंदर छुपाकर रखे जावा महुआ का भंडाफोड़ करते हुए कुल 50 हजार किलोग्राम जावा महुआ, 2 हजार केजी सुखा महुआ, एक हज़ार के जी गुड़, 15 भट्ठी को ध्वस्त तथा 100 लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब को सोन नदी की बहती जलधारा में डालकर नष्ट किया गया।

छापामारी दल को देखकर अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री में संलिप्त कारोबारी फरार हो गये। इस संबंध में दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि पलामू एसपी के निर्देशानुसार व हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस तरह का छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

आपको बता दें की सोन नदी स्थित डीलापर झारखंड व बिहार की सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण ना ही झारखंड पुलिस जाती थी न ही बिहार पुलिस, जिसके कारण डीलापर का क्षेत्र शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता था।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story