कई लोगों ने थामा जेबीकेएसएस पार्टी का दामन
खूंटी, 24 जून (हि.स.)। आम अवाम विकास मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव मनीष साहू और खूंटी जिलाध्यक्ष कुणाल भगत ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का दामन थामा।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव दीपक महतो की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय मे कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। पार्टी के अध्यक्ष जयराम महतो ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बैठक मे खूंटी और सिमडेगा जिले के कईं युवाओं ने झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की सदस्यता ग्रहण की। जेबीकेएसएस के सिद्धांतों और नीतियों से प्रभावित होकर युवा इसमें जुड़ रहे हैं। मोके पर पंचम एक्का, जोरेंज बारला, गौतम विश्वकर्मा, अमनदीप मांझी, गोपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, सुभाष महतो, शशांक शेखर, कुणाल कश्यप आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।